
पूर्व जिला कलक्टर श्यामसुन्दर बिस्सा के ससम्मानसमारोह में भावुक हुए लोग
किसी शायर की लिखी गज़ल की पंक्तियां शनिवार शाम जालोर क्लब में उस समय चरितार्थ हो उठी, जब पूर्व जिला कलक्टर श्यामसुन्दर बिस्सा के समारोह में लोग भावुक हो उठे। अपने आप में ऐतिहासिक रहे इस आयोजन में सैकड़ों लोगों ने बिस्सा को विकास पुरुष की संज्ञा देते हुए उनका अभिनंदन किया।

समारोह को संबोधित करते हुए बिस्सा ने कहा कि जालोरवासियों से मिला प्यार वे भूल नहीं पाएंगे। उन्होंने कहा कि मैंने तो स्वान्त: सुखा के लिए किया इससे लोक हिताय हो गया तो यह ईश्वर की लीला है। उन्होंने लोगों को बाह्य समाज में विकास के साथ-साथ जीवनमूल्यों में चैतन्यता लाने का आहवान किया। आयोजन समिति के संयोजक मदनराज बोहरा ने जिला कलक्टर द्वारा करवाए गए कार्यों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक सच्चा प्रेरक बताया। अधिवक्ता मधुसूदन व्यास ने बताया कि ऐसा लगता है कि हमें इनसे मोह हो गया है। उन्होंने कृष्ण और गोपियों का उदाहरण देते हुए बिस्सा को जालोर की आत्मा में बसा बताया। कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष दलपतसिंह आर्य ने बिस्सा की छपरी को अनुपम उदाहरण बताते हुए नए जिला कलक्टर के.के. गुप्ता से बिस्सा द्वारा अधूरे छोड़े गए कार्यों पर क्रियान्वयन करने की अपील की। पुलिस उप अधीक्षक उमेश ओझा ने कहा कि सरकारी सेवा में समय नहीं कार्य को महत्त्वपूर्ण माना जाता है। उन्होंने कहा कि बिस्सा ने अल्प समय में सबसे स्नेह रखते हुए अनुकरणीय एवं महžवपूर्ण कार्य किए हैं। इस दौरान नवागंतुक कलक्टर के.के. गुप्ता ने भी संबोधित करते हुए बिस्सा के कार्यकाल में अधूरे छूटे कायोZ को यथासंभव पूरा करने का विश्वास दिलाया। इससे पूर्व आयोजन समिति के लोगों एवं करीब तीस संस्थाओं ने बिस्सा एवं श्रीमती बिस्सा का माल्यार्पण, शॉल, खेसला, प्रतीक, अभिनंदन पत्र और जालोर के ऐतिहासिक चित्र भेंटकर अभिनंदन किया। कार्यक्रम का सरस संचालन वरिष्ठ लेखाधिकारी ईश्वरलाल शर्मा एवं अनिल शर्मा ने किया। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर महीपालसिंह उज्जवल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यू.एल. छानवाल, ईश्वर मेहता, दीपसिंह धनानी, रवीन्द्रसिंह बालावत, शांतिलाल शर्मा, मोहनलाल सिद्धावत, कुलदीपसिंह राठौड़, लक्ष्मीनारायण अग्रवाल, राजू चौधरी, के.एन. भाटी, विक्रमसिंह रातड़ी, एस.एस. पणिया, भवानीसिंह मंडलावत, दिनेशचंद्र व्यास, जानकीलाल नाग, धनपत बोहरा, राजेन्द्रसिंह देणोक, प्रदीपसिंह बीदावत, हिंगलाजदान चारण, अश्विन राजपुरोहित, राजू जानी, साबिर सागर, अचलेश्वर आनंद, श्रीमती मंजूलता व्यास, श्रीमती सरजूबाला मत्तड़ व श्रीमती विमला सनाढ्य समेत जिले के सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इन्होंने किया अभिनंदन
जालोर लायंस क्लब, महावीर इन्टरनेशनल सोसायटी, रोटरी क्लब, मचेZट एसोसिएशन, जालोर ग्रेनाइट एसोसिएशन, जिला उद्योग संघ व इंजीनियर कोरम शामिल होंगे। संवित साधनायन, बार एसोसिएशन, टेक्स बार एसोसिएशन, जिला ड्रगिस्ट-केमिस्ट एसोसिएशन, जालोर पैट्रोलियम डीलर एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, ट्रक यूनियन, हिन्दू सेवा समिति व माइनिंग एसोसिएशन भी आयोजन समिति में सहभागिता निभाएंगी। इसी दौरान वीर कान्हडदेव कृषि उपज मंडी समिति, बस स्टैंड एसोसिएशन, बस ऑपरेटर यूनियन, जालोर नागरिक बैंक, जिला उपभोक्ता भण्डार, भक्त प्रहलाद उत्सव समिति, आर्य वीर दल, पूर्व सैनिक कल्याण समिति, जालोर पेंशनर समाज, क्षत्रिय युवक संघ तथा कर्मचारी महासंघ समेत जिले की करीब तीन दर्जन से अधिक संस्थाओं ने बिस्सा का अभिनंदन किया।
परिचय
राजस्थान जेल सेवा से आईएएस बने श्री श्यामसुन्दर बिस्सा ने वर्ष 2009 की पहली जनवरी को जालोर में जिला कलक्टर का पदभार ग्रहण किया। सतत साधनाशील इस व्यक्तित्व ने मात्र कुछ ही दिनों में जालोरवासियों में एक जज्बा भरकर यह सिखाया कि विकास कहीं ओर से नहीं आता। यह लोगों के भीतर ही होता है। सिरे मंदिर और दुर्ग तक की दुर्गम पैदल चढ़ाई हो या शहर का पैदल भ्रमण बिस्सा ने सदैव आम व्यक्ति की तरह सोचकर कुशल प्रशासक का दायित्व निभाया। इन महीनों में उन्होंने लोगों को प्रेरणा देकर उनके दिलों में चेतना की सरिता प्रवाहित की और उन्हें अहसास दिलाया कि पैसा ही सबकुछ नहीं होता। निष्काम कर्म का भाव हो तो विकास की सरिता स्वत प्रवाहित होती है।